मौत से पहले,मरना मत,   परिणाम से पहले, डरना मत !     रगों में तेरे, खून है,   आलस से, पानी,करना मत !!     उम्मीद, जीत की रखना तू,   स्वाद कर्म का, चखना तू!     तू सोना है, कुछ कम तो नहीं,   एकबार, कसौटी पर रखना तू !!     तुझमे सारे है, भेद छुपे,   तेरा कोई भी, पार नहीं !     दिल में, तूने जो ठान लिया,   कभी जाता वो बेकार नहीं !!     सब दौलत, तेरे दिल में है,   फिर भी तू, मुश्किल में है !     तू ढूंढ़, खज़ाना अंदर का,   फिर राजा, तू हर महफ़िल में है !!     तू जोश जगा और डर को भगा,   सारी बाधाये, छुप जायेंगी !     है कीमत, तेरी हिम्मत की,   राहें फिर, शीश झुकायेगी !!     पत्ता भी, दामन छोड़े ना,   चाहे कितने, तूफ़ान चले !     सूख गये, जो ड़ाल पर,   वो खा, पी कर भी नहीं पले !!     भाग्यशाली हो, तुम कितने,   तनिक इसका तुम, विश्वास करो !     सभी बातें, तुम में भी है,   कभी खुद में, तुम तलाश करो !!     है ज्ञान का, भण्डार तू,   और मेहनत का, पहाड़ तू !     बकरी नहीं, तू शेर है,   कभी खुल के, तो दहाड़ तू !!     कहते है, जबतक सांस है,   तबतक, पूरी आस है !     फिर निकल पड़ो, उस राह पर,   जिस मंज़िल की, ...